त्योहारों के मौसम पर सरकार का तोहफा GST 2.0 से आसान होगी जिंदगी
देशभर के त्योहारों की रौनक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने नए GST रिफॉर्म यानी GST 2.0 पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नई व्यवस्था से मिडिल क्लास परिवारों को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा और आम लोगों की दिनचर्या अब पहले से ज्यादा आसान होगी।
उन्होंने बताया कि GST की नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्र के पहले दिन से लागू हो जाएंगी। अब केवल दो रेट- 5% और 18% ही रहेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि ‘कांग्रेस सरकार के समय 100 रुपये की किसी भी चीज़ पर 25 रुपये टैक्स देना पड़ता था’, और कई रोजमर्रा के सामानों पर अनावश्यक टैक्स लगाया जाता था, जिससे घर बनाना से लेकर खाना-पीना भी महंगा हो जाता था।
अब सस्ते होंगे घरेलू सामान
पीएम के अनुसार, अब पनीर से लेकर शैंपू तक कई आम इस्तेमाल की चीज़ें सस्ती हो जाएंगी। सरकार का कहना है कि इससे घर का बजट बेहतर होगा और रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को राहत मिलेगी।
GST 2.0: देश को मिलेगी डबल ग्रोथ
नरेंद्र मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के सुधार लगातार किए जा रहे हैं। GST 2.0 को उन्होंने ‘डबल डोज’ बताते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हर परिवार को सीधे फायदे होंगे।
