Pandya Store Written Update
Pandya Store Written Update के अपकमिंग एपिसोड होने वाले हैं और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग यहाँ पर अरुषि ने धरा को मार दिया थप्पड़ और उसके साथ ही pandya परिवार के सामने आई प्रेरणा की प्रेगनेंसी की सच्चाई, अरुषि ने किया धरा के ड्रेसिंग सेंस को कॉपी जिसे देख कर कविता हो जाती है काफी हैरान अरुषि कहती है की वह धरा के जैसे बनकर ही लेना चाहती है उससे बदला.
जहाँ धरा देती है सविता और आरुषि को 24 घंटे के अंदर शहर छोड़कर जाने की धमकी वही आरूषी, धारा को धक्के मारकर निकालती है अपने घर से बाहर.
क्या श्वेता को तलाक देगा शिवा
दूसरी तरफ भी श्वेता को तलाक देकर करेगा प्रेरणा से शादी प्रेरणा की प्रेगनेंसी की बात सबके सामने आ जाने से सभी Pandya परिवार है परेशान और माँ देती है श्वेता से रिक्वेस्ट करके तलाक लेने की सलाह आरुषि सीमा से 24 घंटे के अंदर शादी करने की मांग करती है.
लेकिन शिवा साफ-साफ इंकार कर देता है साथ ही आरूषी शिवा को धारा के खिलाफ भड़काती है लेकिन शिवा देता है उसे मुंहतोड़ जवाब कि वह अपने परिवार के खिलाफ कुछ नहीं सुनेगा जब कोई हथियार काम नहीं करता तब आरुषि अपनी और शिवा की फोटो को pandya परिवार के सामने वायरल करती है.
सभी को इमोशनली ब्लैकमेल अब क्या pandya परिवार की दोनों की शादी के लिए तैयार होता है या नहीं और क्या फिर श्वेता को तलाक देकर प्रेरणा से शादी कर सकेगा यह सब जानने के लिए देखते रहिए आपका फेवरेट Pandya Store.
Pandya Store Watch online
पांड्या स्टोर स्फीयर ओरिजिन्स. पंड्या स्टोर स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार शाम 7.30 बजे प्रसारित होता है.