YouTube, Facebook and Instagram will no longer work in this country
नेपाल की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। ये प्रतिबंध गुरुवार आधी रात से पूरे नेपाल में लागू हो गया है। सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स को देश में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया था, लेकिन 26 में से अधिकतर बड़े प्लेटफॉर्म्स ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की।
नेपाल के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 अगस्त से 7 दिनों के भीतर सभी सोशल मीडिया कंपनियों को खुद को रजिस्टर कराने को कहा था। मंत्रालय की चेतावनी के बावजूद, मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), अल्फाबेट (यूट्यूब), एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसी कंपनियों ने आवेदन नहीं किया। अभी तक टिकटॉक, वीटॉक, वाइबर जैसी ऐप्स ने ही पंजीकरण कराया है और टेलीग्राम प्रक्रिया में है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध तभी हटेगा जब प्लेटफॉर्म्स नेपाली नियमों के तहत अपने आपको रजिस्टर कर लेंगे। मंत्रालय के नोटिस के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर सभी घरेलू और विदेशी सोशल मीडिया कंपनियों को, संचालन शुरू करने से पहले, स्थानीय अथॉरिटी के साथ सूचीबद्ध होना अनिवार्य है, ताकि अवांछित सामग्री की निगरानी और मूल्यांकन किया जा सके।
नेपाल टेलीकॉम अथॉरिटी को इन गैर-पंजीकृत प्लेटफॉर्म्स को तुरंत निष्क्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मंत्रालय का कहना है कि अगर कोई कंपनी पंजीकरण पूरा कर लेती है तो उसी दिन से उनकी सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
यानी, नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसी लोकप्रिय सोशल मीडिया साइटें फिलहाल बंद हैं और कब दोबारा शुरू होंगी, यह इन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन पर निर्भर करेगा।
